धनबाद: कोयलांचल में बरसात के दिनों में सांप निकलने की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जाती है. बरसात शुरू होने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से सांप निकलने की समस्या से ग्रामीण परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने मंगलवार को लगभग 8 फीट का एक अजगर को खुद से पकड़ा और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
8 फीट के अजगर को पकड़ा
बता दें कि जिले के गोविंदपुर इलाके के कांड्रा बस्ती में झाड़ियों के पास एक सांप होने की जानकारी मिली. जिसके बाद ग्रामीण उन झाड़ियों के पास पहुंचे. लगभग 8 फीट के अजगर को देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण सांप को देखने के लिए जमा हो गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने में सफलता पाई.
ये भी पढ़ें- RJD नेता हत्याकांड: आरोपी मुखिया पुत्र समेत दो गिरफ्तार
सांप निकलने की समस्या से परेशान
गोविंदपुर इलाके के ही कालाडीह बस्ती में बीते रविवार को एक कोबरा घर में घुस गया था. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने वाले व्यक्ति ने कोबरा को पकड़ने में सफलता पाई थी. ग्रामीण इलाके के लोग सांप निकलने की समस्या से इन दिनों काफी परेशान हैं.