ETV Bharat / city

धनबाद उपायुक्त ने केयर सेंटर और टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, 13 मुखिया को ऑन द स्पॉट दिलवाया टीका

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:16 PM IST

धनबाद में उपायुक्त ने टुंडी प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने टीका नहीं लेने वाले 13 मुखिया का ऑन द स्पॉट टीकाकरण कराया.

on the spot vaccination of 13 mukhiya in dhanbad
मुखियाओं का ऑन द स्पॉट टीकाकरण

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने टुंडी प्रखंड स्थित सीएचसी कोविड केयर सेंटर और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का भी अनुरोध किया. इसके साथ ही टीका नहीं लेने वाले 13 मुखिया का ऑन द स्पॉट टीकाकरण भी करवाया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से अभिभावक परेशान, जानिए कितना तैयार है धनबाद स्वास्थ्य महकमा

शनिवार को उपायुक्त ने टुंडी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मुखिया से टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने और उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया.


मुखिया का ऑन द स्पॉट टीकाकरण
बैठक के दौरान जब उपायुक्त को ज्ञात हुआ कि टुंडी प्रखंड के 13 मुखिया ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, तब उनके निर्देश पर उन सभी का ऑन-द-स्पॉट टीकाकरण किया गया. बैठक के बाद उपायुक्त ने सीएचसी दुबराजपुर का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

उपायुक्त ने टुंडी प्रखंड में स्थित कोविड केयर केंद्र और टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. कोविड केयर केंद्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के साथ संवाद किया और उनका हाल जाना. टीकाकरण केंद्र में भी उन्होंने लाभुकों के साथ संवाद किया और उन्होंने लाभुकों से अपने आसपास के व्यक्तियों और रिश्तेदारों को भी टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने की अपील की.

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने टुंडी प्रखंड स्थित सीएचसी कोविड केयर सेंटर और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का भी अनुरोध किया. इसके साथ ही टीका नहीं लेने वाले 13 मुखिया का ऑन द स्पॉट टीकाकरण भी करवाया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से अभिभावक परेशान, जानिए कितना तैयार है धनबाद स्वास्थ्य महकमा

शनिवार को उपायुक्त ने टुंडी प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मुखिया से टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने और उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया.


मुखिया का ऑन द स्पॉट टीकाकरण
बैठक के दौरान जब उपायुक्त को ज्ञात हुआ कि टुंडी प्रखंड के 13 मुखिया ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, तब उनके निर्देश पर उन सभी का ऑन-द-स्पॉट टीकाकरण किया गया. बैठक के बाद उपायुक्त ने सीएचसी दुबराजपुर का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

उपायुक्त ने टुंडी प्रखंड में स्थित कोविड केयर केंद्र और टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. कोविड केयर केंद्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के साथ संवाद किया और उनका हाल जाना. टीकाकरण केंद्र में भी उन्होंने लाभुकों के साथ संवाद किया और उन्होंने लाभुकों से अपने आसपास के व्यक्तियों और रिश्तेदारों को भी टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.