ETV Bharat / city

PMCH में कोरोना मरीजों के लिए नहीं है कोई विशेष व्यवस्था, जांच के लिए भेजना होगा रिम्स - धनबाद का पीएमसीएच अस्पताल

कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना वायरस को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई. यहां तक कि मास्क की भी व्यवस्था इस अस्पताल में नहीं की गई है.

no arrangement regarding corona in PMCH
आइसोलेशन वार्ड में लटका है ताला
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 3:29 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच धनबाद का हाल बेहाल है. एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है. इस वायरस की इंट्री भारत में भी हो चुकी है धनबाद में भी कुछ लोगों पर इसके लक्षण दिखाई दिए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है लेकिन पीएमसीएच धनबाद की जो स्थिति है वह भी अपने आप में एक गंभीर सवाल पैदा करता है.

देखें पूरी खबर

पीएमसीएच धनबाद कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर न सिर्फ धनबाद बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग आदि जगहों से भी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस अस्पताल में क्या व्यवस्था की गई है, इस बात का जायजा लेने के लिए जब हमारे संवाददाता अस्पताल पहुंचे तो वहां पर चौकाने वाले सच सामने आया.

10 बेड का बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

अस्पताल में 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिस पर अभी ताले लटके हुए हैं क्योंकि धनबाद में इस मरीज की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पीएमसीएच धनबाद में इसकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. हद तो तब हो गई जब पीएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क की भी व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में अभी तक नहीं हो पाई है.

जांच के लिए भेजा जाएगा रिम्स

लोकल परचेज के लिए प्रयास किया जा रहा है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल है. जिले में कई मरीजों पर इसके लक्षण दिखाई देने के बाद रांची रिम्स ले जाकर जांच करवाया गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जिस कारण कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है या नहीं उसकी पुष्टि भी अभी तक नहीं हुई है. वहीं पर पीएमसीएच धनबाद जैसे बड़े अस्पताल में मास्क का भी न होना अपने आप में गंभीर सवाल है.

ये भी पढ़ें- रांची: बढ़ाई गई प्रारंभिक स्कूलों की छुट्टियां, 12 मार्च से खुलेंगे स्कूल

पीएमसीएच में जांच की व्यवस्था नहीं

जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पीएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारे पास न हीं मास्क उपलब्ध है और न ही इसकी जांच की व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे मरीज पाए जाते हैं तो उन्हें सिविल सर्जन के माध्यम से बात करवाकर और उन्हें रांची का रिम्स भेजा जाएगा. जहां उसकी पूरी तरीके से जांच की जाएगी, क्योंकि यह व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में अभी तक नहीं है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हमें भी अपने डॉक्टर अपने नर्स अपने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही कोई कार्य करना होगा.

राज्य के बड़ें अस्पताल में पीएमसीएच की गिनती

सूबे के बड़े अस्पतालों में से पीएमसीएच अस्पताल की भी गिनती होती है. पीएमसीएच धनबाद में यहां पर मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध है. उस जगह पर अगर ऐसी स्थिति होती है तो आप खुद समझ सकते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन कितना तैयार है या फिर बेवस है.

धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच धनबाद का हाल बेहाल है. एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है. इस वायरस की इंट्री भारत में भी हो चुकी है धनबाद में भी कुछ लोगों पर इसके लक्षण दिखाई दिए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है लेकिन पीएमसीएच धनबाद की जो स्थिति है वह भी अपने आप में एक गंभीर सवाल पैदा करता है.

देखें पूरी खबर

पीएमसीएच धनबाद कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर न सिर्फ धनबाद बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग आदि जगहों से भी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस अस्पताल में क्या व्यवस्था की गई है, इस बात का जायजा लेने के लिए जब हमारे संवाददाता अस्पताल पहुंचे तो वहां पर चौकाने वाले सच सामने आया.

10 बेड का बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

अस्पताल में 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिस पर अभी ताले लटके हुए हैं क्योंकि धनबाद में इस मरीज की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पीएमसीएच धनबाद में इसकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. हद तो तब हो गई जब पीएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क की भी व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में अभी तक नहीं हो पाई है.

जांच के लिए भेजा जाएगा रिम्स

लोकल परचेज के लिए प्रयास किया जा रहा है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल है. जिले में कई मरीजों पर इसके लक्षण दिखाई देने के बाद रांची रिम्स ले जाकर जांच करवाया गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जिस कारण कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है या नहीं उसकी पुष्टि भी अभी तक नहीं हुई है. वहीं पर पीएमसीएच धनबाद जैसे बड़े अस्पताल में मास्क का भी न होना अपने आप में गंभीर सवाल है.

ये भी पढ़ें- रांची: बढ़ाई गई प्रारंभिक स्कूलों की छुट्टियां, 12 मार्च से खुलेंगे स्कूल

पीएमसीएच में जांच की व्यवस्था नहीं

जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पीएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारे पास न हीं मास्क उपलब्ध है और न ही इसकी जांच की व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे मरीज पाए जाते हैं तो उन्हें सिविल सर्जन के माध्यम से बात करवाकर और उन्हें रांची का रिम्स भेजा जाएगा. जहां उसकी पूरी तरीके से जांच की जाएगी, क्योंकि यह व्यवस्था पीएमसीएच धनबाद में अभी तक नहीं है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हमें भी अपने डॉक्टर अपने नर्स अपने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही कोई कार्य करना होगा.

राज्य के बड़ें अस्पताल में पीएमसीएच की गिनती

सूबे के बड़े अस्पतालों में से पीएमसीएच अस्पताल की भी गिनती होती है. पीएमसीएच धनबाद में यहां पर मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध है. उस जगह पर अगर ऐसी स्थिति होती है तो आप खुद समझ सकते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन कितना तैयार है या फिर बेवस है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.