बाघमारा, धनबाद: जेल से छूटने के बाद विधायक ढुल्लू महतो ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता की, प्रेसवार्ता में विधायक ने धनबाद जेलर सह जेल अधीक्षक अमितेश चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने जेलर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेलर ने अकूत संपति अर्जित कर रखी है.
विधायक ने कहा कि जेल में बंदियों के साथ जेल प्रशासन का व्यवहार सही नहीं है, अगर कोई कैदी इस पर आवाज उठाना चाहता है तो दूसरे जेल भेजने की धमकी दी जाती है. जेल मेन्यू के हिसाब से कैदियों को खाना नहीं दिया जाता है. लगभग 250 की राशि सरकार की तरफ से प्रत्येक कैदी के लिए दी जाती है लेकिन महज 15 से 20 रुपये की राशि ही प्रत्येक कैदी पर जेल प्रशासन खर्च करता है. धनबाद जेल में इन दिनों 250 से अधिक कैदी बीमारी की अवस्था में हैं. जिनका इलाज तक नहीं किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं, जनसेवक हैं वे लोगो की भलाई के लिये सवाल उठाते आये हैं. जेल की कुव्यवस्था को लेकर इसकी जांच की मांग करते हैं.
इस कुव्यवस्था की जानकारी न्यायालय, मुख्यमंत्री और मानवाधिकार आयोग को देने का काम करेंगे. इसके साथ ही जेलर द्वारा अर्जित की गई अकूत संपति की जांच की मांग संबंधित विभाग से करेंगे. वे इस बात को विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे. राज्य स्तरीय कमिटी बनाकर एक-एक कैदी से इसकी जानकारी लेने का काम करें तो धनबाद जेल की कुव्यवस्था सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- रांची: विधायक सीपी सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
धनबाद जेलर की जांच एक से दो सप्ताह में नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करने का काम करेंगे. इससे भी बात अगर नहीं बनी तो उग्र आंदोलन कर जेल व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेंगे. जेल में रह रहे कैदी भी इंसान हैं, उनके साथ भी इंसानों जैसा सलूक होना चाहिए. वहीं विधायक के 81 दिनों बाद जेल से जमानत मिलने पर बाघमारा भाजपा कमिटी ने विधायक को सम्मानित किया. इस मौके पर सम्मी शर्मा, राजू शर्मा, डब्लू महथा, जीतन भुइयां, गोपाल चौहान, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, हजला बिन हक, गौर चन्द्र बाउरी, प्रमोद सिंह, प्रकाश चौहान, छोटन अंसारी, उदय शंकर दुबे, अरविंद सिंह, नीरज साव मौजूद थे.