ETV Bharat / city

धनबाद में फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

man shot dead in Dhanbad,  firing in dhanbad,  धनबाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या
शशि सिंह का शव
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 1:18 PM IST

20:01 June 10

धनबाद में चली गोली, एक की मौत, एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में सरेआम गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में काशीनाथ चौधरी और रवि सिंह दोनों का आमने-सामने ही घर है. दोनों पड़ोसियों के बीच अक्सर नाली और जमीन को लेकर विवाद होते रहता था. बुधवार को भी दोनों परिवारों के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट की घटना घटी थी. घर से बाहर निकल कर दोनों पीसीसी सड़क पर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच काशीनाथ चौधरी और उसका बेटा अरविंद चौधरी अपने घर की दूसरे माले पर गया और बंदूक निकाल कर रवि सिंह के दरवाजे पर फायरिंग कर दी. दरवाजे पर रवि सिंह और शशि सिंह खड़े थे. फायरिंग के बाद दोनों को गोली लग गई. आनन-फानन में दोनों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 32 वर्षीय शशि सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रवि सिंह को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बंगाल से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लीडर से 6 लाख की लूट, 6 नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम

रवि सिंह एयर फोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं. वह आमाघाटा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे थे, जबकि काशीनाथ चौधरी रेलवे के ड्राइवर के पद से रिटायर हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस अरविंद चौधरी के पूरे परिवार को उठाकर थाने ले आई है.

20:01 June 10

धनबाद में चली गोली, एक की मौत, एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में सरेआम गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में काशीनाथ चौधरी और रवि सिंह दोनों का आमने-सामने ही घर है. दोनों पड़ोसियों के बीच अक्सर नाली और जमीन को लेकर विवाद होते रहता था. बुधवार को भी दोनों परिवारों के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट की घटना घटी थी. घर से बाहर निकल कर दोनों पीसीसी सड़क पर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच काशीनाथ चौधरी और उसका बेटा अरविंद चौधरी अपने घर की दूसरे माले पर गया और बंदूक निकाल कर रवि सिंह के दरवाजे पर फायरिंग कर दी. दरवाजे पर रवि सिंह और शशि सिंह खड़े थे. फायरिंग के बाद दोनों को गोली लग गई. आनन-फानन में दोनों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 32 वर्षीय शशि सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रवि सिंह को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बंगाल से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लीडर से 6 लाख की लूट, 6 नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम

रवि सिंह एयर फोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं. वह आमाघाटा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे थे, जबकि काशीनाथ चौधरी रेलवे के ड्राइवर के पद से रिटायर हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस अरविंद चौधरी के पूरे परिवार को उठाकर थाने ले आई है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.