धनबादः बाघमारा बीसीसीएल एरिया 3 अंतर्गत तेतुलिया बस्ती में भूधंसान और गैस रिसाव पिछले तीन दिन से जारी है. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का घर एक तरफ जमींदोज हो रहा है, तो दूसरी तरफ जहरीले गैस का रिसाव लगातार हो रहा है. ग्रामीण डर के साये में रहने को मजबूर हैं. वहीं, बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई सुध लेने का काम नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- कम दर में किसानों को बिजली मुहैया कराएगी प्रशासन, दूर होगी किसानों की परेशानी
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीसीसीएलकर्मी गोपाल बावरी का घर जमींदोज हो गया था. गनीमत रही कि उस समय घर में कोई नहीं था. हालांकि बीसीसीएल प्रबंधन अपना राग अलाप रहे हैं कि इसे बहुत पहले डेंजर जोन घोषित किया जा चुका है. ग्रामीणों को उक्त क्षेत्र खाली करने को लेकर नोटिस भी दिया गया है. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की पोल बीसीसीएलकर्मी ने खोल कर रख दी.
भुक्तभोगी बीसीसीएलकर्मी का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने अब तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है. उन्होंने कहा बीसीसीएल प्रबंधन अपनी लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में डालने का काम कर रही है. बीसीसीएल प्रबंधन ने कुछ आवास कोलमुरना में जरूर बनाये हैं, लेकिन वह रहने लायक नही है. उक्त स्थान पर कोई मौलिक सुविधा जैसे पानी, सड़क नहीं है. बीसीसीएलकर्मी ने बताया कि उन्होंने बीसीसीएल क्वार्टर के लिये अप्लाई फॉर्म बहुत पहले दिया है लेकिन अब तक बीसीसीएल क्वार्टर मुहैया नहीं कराई गयी है. यहां आस-पास सैकड़ों परिवार रहते हैं, जिसमें बीसीसीएल कर्मियों के अलावा कई लोग भी रहते हैं.