ETV Bharat / city

धनबादः BCCL की साइडिंग में भू-धंसान के साथ गैस रिसाव, अफरा-तफरी का माहौल

बीसीसीएल एरिया नाइन के बस्ताकोला सीके साइडिंग में कार्य के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई. जिसके बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया. इस घटना से आस पास काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Landslide and gas leakage at BCCL siding in dhanbad
गैस रिसाव
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 11:46 AM IST

धनबाद: सीके साइडिंग में कार्य के दौरान जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई और तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद आस पास काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने मामले की सूचना बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी और बीसीसीएल के बड़े टैंकर गैस रिसाव पर काबू पाने की कोशिश में जुटे गए.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उस स्थान पर कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था. यदि मजदूर यहां पर काम कर रहे होते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी.

ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः योग से करें कोरोना पर फतह

बता दें कि सीके साइडिंग में आसपास के विभिन्न कोलियरी और आउटसोर्सिंग से हुए कोयले को डंप किया जाता है. डंपिंग के बाद साइडिंग में रेलवे की लगी रैक में कोयले को लोड किया जाता है. सैकड़ों मजदूर यहां काम करते हैं.

धनबाद: सीके साइडिंग में कार्य के दौरान जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई और तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद आस पास काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने मामले की सूचना बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी और बीसीसीएल के बड़े टैंकर गैस रिसाव पर काबू पाने की कोशिश में जुटे गए.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उस स्थान पर कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था. यदि मजदूर यहां पर काम कर रहे होते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी.

ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः योग से करें कोरोना पर फतह

बता दें कि सीके साइडिंग में आसपास के विभिन्न कोलियरी और आउटसोर्सिंग से हुए कोयले को डंप किया जाता है. डंपिंग के बाद साइडिंग में रेलवे की लगी रैक में कोयले को लोड किया जाता है. सैकड़ों मजदूर यहां काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.