धनबाद: सीके साइडिंग में कार्य के दौरान जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई और तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद आस पास काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने मामले की सूचना बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी और बीसीसीएल के बड़े टैंकर गैस रिसाव पर काबू पाने की कोशिश में जुटे गए.
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उस स्थान पर कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था. यदि मजदूर यहां पर काम कर रहे होते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः योग से करें कोरोना पर फतह
बता दें कि सीके साइडिंग में आसपास के विभिन्न कोलियरी और आउटसोर्सिंग से हुए कोयले को डंप किया जाता है. डंपिंग के बाद साइडिंग में रेलवे की लगी रैक में कोयले को लोड किया जाता है. सैकड़ों मजदूर यहां काम करते हैं.