ETV Bharat / city

गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस ने की छापेमारी, मिनी हाइवा सहित अवैध कोयला जब्त - dhanbad news

धनबाद के निरसा में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 80 बोरा अवैध कोयला और एक मिनी हाइवा जब्त किया है. हालांकि, इस दौरान तस्कर भागने में सफल हो गए.

Illegal coal seized in dhanbad
निरसा थाना
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:58 PM IST

धनबाद: एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश में निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने देर रात दल बल के साथ निरसा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान एक मिनी हाइवा और उसमें लदे लगभग 80 अवैध कोयला के बोरे को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: दामोदर नदी किनारे पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद

जानकारी देते हुए निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ कोयला तस्कर सोनबाद के जंगलों में अवैध कोयला को इकठ्ठा कर मिनी हाइवा के जरिए आसपास के भट्टों में खपाने की योजना बना रहे थे. इसलिए बिना देरी किए अपने अंगरक्षक कृष्णा यादव और दलबल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाते हुए अवैध कोयला तस्कर भाग खड़े हुए लेकिन मिनी हाइवा और उसपर लोड 80 बोरियों में भरे अवैध कोयले को जब्त करने में सफलता हासिल हुई. इस संबंध में विधिसंवत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश में निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने देर रात दल बल के साथ निरसा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान एक मिनी हाइवा और उसमें लदे लगभग 80 अवैध कोयला के बोरे को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: दामोदर नदी किनारे पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद

जानकारी देते हुए निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ कोयला तस्कर सोनबाद के जंगलों में अवैध कोयला को इकठ्ठा कर मिनी हाइवा के जरिए आसपास के भट्टों में खपाने की योजना बना रहे थे. इसलिए बिना देरी किए अपने अंगरक्षक कृष्णा यादव और दलबल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाते हुए अवैध कोयला तस्कर भाग खड़े हुए लेकिन मिनी हाइवा और उसपर लोड 80 बोरियों में भरे अवैध कोयले को जब्त करने में सफलता हासिल हुई. इस संबंध में विधिसंवत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.