धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड में शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह में शिरकत करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वह नहीं पहुंच सके. जिसके बाद मेयर, सांसद और विधायक ने विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का उद्घाटन किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.
नहीं पहुंच सके सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं पहुंचने पर डीसी अमित कुमार मंच से इसकी घोषणा की. फिर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सांसद पीएन सिंह, कांग्रेस से झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, जेएमएम से टुंडी विधायक मथुरा महतो, सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो और बीसीसीएल सीएमडी मंच पर मौजूद थे. बटन दबाकर इन्होंने विभिन्न योजनाओं के लगे शिलापट्ट का उद्घाटन किया. करीब 63 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा: गुरुकुल से प्रशिक्षित 17 युवकों को मिली नौकरी, डीसी ने किया रवाना
उद्घाटन और शिलान्यास
बता दें कि यहां कुल 43 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें तहसील कचहरी 6 सह हल्का कर्मचारी आवास का शिलान्यास, नगर निगम की 37 योजनाओं का शिलान्यास, तीन कब्रिस्तान घेराबंदी और एक जाहेर थान घेराबंदी, दो वन रखी आवास, हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड की ओर से सीएसआर केंद्र के तहत एक सौ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत 500 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया.
परिसंपत्तियों का वितरण
वहीं, यहां परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जिला उद्योग केंद्र, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग और उद्यान विकास योजना के लिए लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.