धनबादः निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के द्वारा पश्चिम बंगाल झारखंड की सीमा पर फंसे लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है. कई सामाजिक संगठन भी उनके इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि बॉर्डर पर फंसे तमाम लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है. जब तक यहां लोगों की आवाजाही लगी रहेगी. यह व्यवस्था सुचारू रूप से आगे भी चलती रहेगी. किसी को भी खाने पीने की चीजों को लेकर कोई दिक्कत ना हो. इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई संगठनों के द्वारा काफी सहयोग भी इस कार्य में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची में दिखी प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बीच रास्ते पर बस चालक ने मजदूरों को उतारा
बता दें कि बंगाल-झारखंड की सीमा पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं. इनमें बंगाल से बिहार झारखंड एवं अन्य राज्यों में जाने वाले लोग हैं. इसके साथ ही अन्य राज्यों से बंगाल में प्रवेश के लिए भी लोग पहुंच रहें. उन्हें भी यहां रोका जा रहा है. प्रशासन की अनुमति के बाद ही दोनों ओर से लोगों को उनके घर तक जाने लिए छोड़ा जा रहा है.