धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक 2 के अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी के कन्वेयर बेल्ट में गुरुवार की शाम को भीषण आग लग गई. यह घटना 14 नवंबर से वाशरी में आने वाली सड़क के पास कन्वेयर बेल्ट में लगी. आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कर्मियों ने आग लगने की सूचना वाशरी प्रबंधन को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद वाशरी प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीषण आग को देख प्रबंधन के होश उड़ गए. वाशरी के कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो वाशरी प्रबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता था. आग पर काबू पाने के बाद वाशरी प्रबंधन राहत की सांस लिए. जिससे कि एक बड़ा हादसा टल गया. अगर आग फैल जाती तो आस पास रहने वाले लोगो के घरों तक पहुच जाती।जिससे जान माल का नुकसान भी हो सकता था.
ये भी देखें- जमशेदपुर में जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
वहीं, आग लगने की घटना के बारे में नए पीओ सुमन कुमार ने बताया कि रिजेक्ट बेल्ट में आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किसी ने धूम्रपान कर बीड़ी या सिगरेट रिजेक्ट बेल्ट के पास फेंक दिया होगा. सूखे पत्तों के सहारे यह आग रिजेक्ट बेल्ट के पास गई और फिर ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं.