धनबाद: रेलवे अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने अस्पताल के ही सीएमओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में महिला डॉक्टर ने सीएमओ के द्वारा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
जातिसूचक शब्द कहने का आरोप
डिवीजनल हॉस्पिटल ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद में कार्यरत महिला डॉक्टर एएन टोपनो ने हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ आरएन रॉय के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर की शिकायत पर एससी/एसटी थाना में सीएमओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
सीएमओ और डॉक्टर के बीच विवाद
पीड़ित महिला डॉक्टर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह रोजाना की तरह अस्पताल में मरीज का इलाज कर रही थी. इस दौरान सीएमओ ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें- धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- देश को दूसरा माही मिलना मुश्किल
एससी/एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज
विवाद के दौरान सीएमओ ने जाति सूचक शब्द कहकर उन्हें आघात पहुंचाने का काम किया है. वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि महिला डॉक्टर के द्वारा शिकायत की गई है. एससी/एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.