धनबादः झारखंड की हेमंत सरकार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर जगह-जगह सभा में भाषण दे रहे हैं. दूसरी ओर धरातल की हकीकत भाषणों से विपरीत है. आज भी कई ऐसे बुजुर्ग हैं जो पेंशन से वंचित हैं. सरकार आए मेरे द्वार की तख्तियां लेकर प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंच गए हैं. बेबस बुजुर्ग सरकार से पूछ रहे हैं कि कब आएंगे सरकार मेरे द्वार. लेकिन पदाधिकारी और कर्मी इनकी अनदेखी कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- महिला से वृद्धा पेंशन दिलाने के एवज में पैसा और मुर्गा की मांग, उपायुक्त ने दिए जांच के निर्देश
धनबाद जिला में झारखंड सरकार के निर्देश के बाद सभी प्रखंडो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य है कि शिविर में सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देने के साथ सरकारी लाभ लेने से छूटे हुए लोगों को इसका लाभ देना है. लेकिन झरिया प्रखंड अंचल में रहने वाले कई बुजुर्ग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर लगने के बाद भी वृद्धा पेंशन से वंचित हैं. वर्षो से अलग-अलग कार्यालय के दर्जनों बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें पेशन का लाभ नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू की जनता को सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ की परिसंपत्ति
बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना ढलती उम्र में एक बड़ा सहारा होता है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झारखंड में वृद्धा पेंशन योजना हर बुजुर्ग और बेसहारा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन धनबाद ही नहीं राज्य में सैकड़ों की संख्या में ऐसे बुजुर्ग हो सकते हैं, जो पेंशन से वंचित हैं. धनबाद में ऐसे ही पेंशन से वंचित बुजुर्गों ने झारखंड सरकार से गुहार लगायी है.