धनबाद: कोयलांचल के भूली के रहने वाले सौरभ और वर्षा को बॉलीवुड में एक फिल्म में बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में गाने का मौका मिला है. दोनों भाई-बहन दिव्यांग हैं. पर हुनर ऐसा की लोग वाह-वाह करते नजर आते हैं.
धनबाद के दिव्यांग सिंगर
आपने बहुत हुनरबाजों को देखा है और देखते रहते हैं. ये कभी भी किसी के मोहताज नहीं होते. एक ऐसे ही हुनरबाजों से हम आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं. जो हैं तो दिव्यांग पर उनकी मुख में विराजती हैं मां सरस्वती.
भाई-बहन दोनों हैं सिंगर
धनबाद के भूली के रहनेवाले सौरभ और वर्षा दोनों दिव्यांग हैं. पैरों से चल पाने में दोनों भाई-बहन असमर्थ हैं, व्हीलचेयर के सहारे ही दोनों चलते हैं. सौरभ को बचपन से ही गाना गाने का शौक रहा है. उसके इस शौक को देख माता पिता ने संगीत टीचर की घर पर व्यवस्था कर दी. भाई को गाता देख वर्षा को भी रहा न गया, वर्षा भी संगीत टीचर के साथ गाना सीखने लगी.
बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में मौका
धीरे-धीरे समय बितता गया और दोनों सिंगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए. बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में दोनों को बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में चांस मिल गया. दोनों ने इस फिल्म में दो गाने गाए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि इनकी आवाज सूनी और बस लगा की इन्हें चांस मिलना चाहिए. वहीं सौरभ की मां भी उनकी कामयाबी से काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- पानी के नाम पर जहर तो नहीं पी रहे आप? जामताड़ा में बोतलबंद पानी के प्लांट 20, लाइसेंसी सिर्फ दो
आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
बहरहाल, सौरभ और वर्षा ने यह साबित कर दिखाया है कि मन में अगर लगन हो और कुछ कर गुजर जाने की ठानी हो तो उन्हें कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.