ETV Bharat / city

बॉलीवुड में चलेगा झारखंड के इन दिव्यांग भाई-बहन का सिक्का! इस फिल्म में गाएंगे गाना - koylanchl

धनबाद के भूली के रहनेवाले सौरभ और वर्षा दोनों दिव्यांग भाई-बहन को बॉलीवुड की एक फिल्म में गाने का मौका मिला है. बतौर प्लेबैक सिंगर के रुप में दोनों अपनी आवाज देंगे.

सिंगर भाई-बहन सौरभ और वर्षा
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 2:03 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के भूली के रहने वाले सौरभ और वर्षा को बॉलीवुड में एक फिल्म में बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में गाने का मौका मिला है. दोनों भाई-बहन दिव्यांग हैं. पर हुनर ऐसा की लोग वाह-वाह करते नजर आते हैं.

सिंगर भाई-बहन सौरभ और वर्षा को बॉलीवुड में मौका

धनबाद के दिव्यांग सिंगर
आपने बहुत हुनरबाजों को देखा है और देखते रहते हैं. ये कभी भी किसी के मोहताज नहीं होते. एक ऐसे ही हुनरबाजों से हम आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं. जो हैं तो दिव्यांग पर उनकी मुख में विराजती हैं मां सरस्वती.

भाई-बहन दोनों हैं सिंगर
धनबाद के भूली के रहनेवाले सौरभ और वर्षा दोनों दिव्यांग हैं. पैरों से चल पाने में दोनों भाई-बहन असमर्थ हैं, व्हीलचेयर के सहारे ही दोनों चलते हैं. सौरभ को बचपन से ही गाना गाने का शौक रहा है. उसके इस शौक को देख माता पिता ने संगीत टीचर की घर पर व्यवस्था कर दी. भाई को गाता देख वर्षा को भी रहा न गया, वर्षा भी संगीत टीचर के साथ गाना सीखने लगी.

बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में मौका
धीरे-धीरे समय बितता गया और दोनों सिंगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए. बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में दोनों को बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में चांस मिल गया. दोनों ने इस फिल्म में दो गाने गाए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि इनकी आवाज सूनी और बस लगा की इन्हें चांस मिलना चाहिए. वहीं सौरभ की मां भी उनकी कामयाबी से काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- पानी के नाम पर जहर तो नहीं पी रहे आप? जामताड़ा में बोतलबंद पानी के प्लांट 20, लाइसेंसी सिर्फ दो


आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
बहरहाल, सौरभ और वर्षा ने यह साबित कर दिखाया है कि मन में अगर लगन हो और कुछ कर गुजर जाने की ठानी हो तो उन्हें कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

धनबाद: कोयलांचल के भूली के रहने वाले सौरभ और वर्षा को बॉलीवुड में एक फिल्म में बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में गाने का मौका मिला है. दोनों भाई-बहन दिव्यांग हैं. पर हुनर ऐसा की लोग वाह-वाह करते नजर आते हैं.

सिंगर भाई-बहन सौरभ और वर्षा को बॉलीवुड में मौका

धनबाद के दिव्यांग सिंगर
आपने बहुत हुनरबाजों को देखा है और देखते रहते हैं. ये कभी भी किसी के मोहताज नहीं होते. एक ऐसे ही हुनरबाजों से हम आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं. जो हैं तो दिव्यांग पर उनकी मुख में विराजती हैं मां सरस्वती.

भाई-बहन दोनों हैं सिंगर
धनबाद के भूली के रहनेवाले सौरभ और वर्षा दोनों दिव्यांग हैं. पैरों से चल पाने में दोनों भाई-बहन असमर्थ हैं, व्हीलचेयर के सहारे ही दोनों चलते हैं. सौरभ को बचपन से ही गाना गाने का शौक रहा है. उसके इस शौक को देख माता पिता ने संगीत टीचर की घर पर व्यवस्था कर दी. भाई को गाता देख वर्षा को भी रहा न गया, वर्षा भी संगीत टीचर के साथ गाना सीखने लगी.

बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में मौका
धीरे-धीरे समय बितता गया और दोनों सिंगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए. बॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स बोले तो एनेमी' में दोनों को बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में चांस मिल गया. दोनों ने इस फिल्म में दो गाने गाए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि इनकी आवाज सूनी और बस लगा की इन्हें चांस मिलना चाहिए. वहीं सौरभ की मां भी उनकी कामयाबी से काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- पानी के नाम पर जहर तो नहीं पी रहे आप? जामताड़ा में बोतलबंद पानी के प्लांट 20, लाइसेंसी सिर्फ दो


आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
बहरहाल, सौरभ और वर्षा ने यह साबित कर दिखाया है कि मन में अगर लगन हो और कुछ कर गुजर जाने की ठानी हो तो उन्हें कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

Intro:ANCHOR:-कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही हो सकता है।एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।धनबाद के भूली के रहने वाले दिव्यांग भाई बहनों ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।बॉलीवुड की दुनिया में दोनों दिव्यांगों ने बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में कदम रखा है।परिवार के साथ साथ धनबाद वासी भी उनके इस कार्य पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।क्या है दोनों दिव्यांगों की पूरी कहानी देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.....




Body:VO 01:-धनबाद के भूली के रहनेवाले शौरभ और वर्षा दोनो दिव्यांग हैं।पैरों से चल पाने में दोनों असमर्थ है।व्हीलचेयर के सहारे ही दोनों चलते हैं।दोनो आपस मे भाई बहन है।शौरभ को बचपन से ही गाना गाने का शौक रहा है।उसके इस शौक को देख मातापिता ने संगीत टीचर की घर पर व्यवस्था कर दी।भाई को गाता देख वर्षा को भी रहा न गया।वर्षा भी संगीत टीचर के साथ गाना सीखने लगी।

BYTE 01:-SHAURBH, PLAYBACK SINGER
BYTE 02:-VERSHA, PLAYBACK SINGER

VO 02:-समय बीतता गया और दोनों सिंगिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा।बॉलीवुड फिल्म फ्रेंड्स बोले तो एनेमी में दोनों को बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में चांस मिल गया।दोनो ने इस फ़िल्म दो गाने गाए हैं।साल के अंत मे यह फिल्म रिलीज होनेवाली है।फ़िल्म के प्रोड्यूसर सुबोध सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि शौरभ के पिता अवध नारायण प्रसाद से मुलाक़ात हुई थी।उनके द्वारा शौरभ और वर्षा के गानों की ऑडियो सुनायी गयी।दोनो की आवाज उन्हें काफी पसंद आयी।पांडेय ने अपने म्यूजिक डायरेक्टर से इस बारे में चर्चा की और दोनो को प्लेबैक सिंगर के रूप में जगह दे दी।

BYTE 03:-SUOBODH PANDEY,FILM PRODUCER


V0 03:-शौरभ और वर्षा की माँ भी काफी गौरवान्वित महसूस करती है।वह कहती है बचपन में ही दोनों पोलियो के शिकार हो गए थे।मैं इनके भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी लेकिन आज दोनों पर गर्व महसूस कर रही हूँ।

BYTE 04:-PUSHPA PAANDEY,MAA





Conclusion:
शौरभ और वर्षा ने यह साबित कर दिखाया है कि मन मे अगर लगन हो और कुछ दिखाने की ठानी हो तो उन्हें कोई भी बाधा रोक नही सकती।

नरेन्द्र कुमार, ईटीवी भारत धनबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.