बाघमारा, धनबाद: बाघमारा विधानसभा में इन दिनों राजनीतिक पारा पूरी तरह चढ़ा हुआ है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. अब विधायक के बड़े भाई शरत महतो की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.
ढुल्लू महतो के बड़े भाई पर आरोप
बता दें कि कतरास थाना में राजीव कुमार नाम के एक शख्स ने अपनी अपहरण करने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें विधायक के बड़े भाई शरत महतो, चुनचुन गुप्ता, चिंकू सिंह, शिवजी सिंह, भोला साव पर मामला दर्ज किया गया है. चुनचुन गुप्ता को पूछताछ के लिए कतरास थाना लाया गया था. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पुलिसवाले बने नेता, आजमाएंगे चुनाव में किस्मत, नामांकन शुरू
थाने में लिखित शिकायत
विधायक के बड़े भाई पर मामला दर्ज करने की सूचना के बाद सेकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कतरास थाना पहुंच गए. सभी मामले को झूठा बता रहे हैं. वहीं इस मामले में डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि राजीव कुमार ने अपहरण का प्रयास करने की लिखित शिकायत 19 तारीख को दी थी. अपने दिए आवेदन में विधायक के भाई समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाया था. मामले की जांच की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- रांची रन-ओ-थॉन ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड, 7 हजार धावकों ने लगाई दौड़
विधायक के बड़े भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा
वहीं, एक आरोपी चुनचुन गुप्ता को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था. पूछताछ में उसने जवाब संतोषजनक नहीं दिया. डीएसपी ने प्राथमिक अनुसंधान के बाद चुनचुन गुप्ता को थाना से ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विधायक के बड़े भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.