धनबाद: रेल मंडल धनबाद के रेलवे सुरक्षा बल 10 वीं वाहिनी की ओर से रेलयात्री जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.
16 से 30 सितंबर तक भारतीय रेल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.15 दिनों तक चलने वाले इस पखवाड़े को सभी स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में मनाया जाएगा. इसको लेकर भारत स्काउट एंड गाइड की मदद से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें आरपीएफ की टीम मुख्य रूप से शामिल रही. रैली रेलवे कोलनियों का भ्रमण करते हुए धनबाद स्टेशन पहुंची. इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा- 'अबकी बार रघुवर सरकार, तड़ीपार'
रोजाना अलग कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली. डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने स्टेशन और अपने घर के आस-पास गंदगी नहीं फैलाने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग यदि स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे, तो हमारे गांव के साथ ही पूरा देश स्वच्छ बनेगा. डीआरएम ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी 150वीं जयंती है. 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि स्वच्छता बरकरार रहे इसके लिए रेलवे हमेशा प्रयासरत रहेगा.