धनबादः पशु तस्कर रोजाना नए नए हथकंडे अपनाकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों एक कंटेनर में गोवंश को पुलिस ने बरामद किया था (Animal smuggling from Scorpio in Dhanbad ). वहीं शनिवार को धनबाद पुलिस ने स्कॉर्पियो से चार मवेशियों को जब्त किया गया है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार है. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो के मालिक को पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः पुलिस के राडार पर पशु तस्कर, रात 12 से सुबह सात तक होगी विशेष चेकिंग
मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो से पशुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस टीम ने मैथन टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की तो स्कॉर्पियो के अंदर पशु दिखा. स्कॉर्पियो का नंबर झारखंड के रांची का है. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि एक पशु की मौत हो गई है. तीन मवेशियों को वेटनरी डॉक्टर की मदद से इलाज कराया जा रहा है. गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की गई तो पता चला कि मवेशी को बंगाल के वधशाला ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो के मालिक को पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.