धनबाद: शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ ओवरब्रिज की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो चुकी है. ओवरब्रिज की तस्वीरों को देखकर खुद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ओवरब्रिज की रेलिंग जर्जर हो चुकी है. कभी भी हादसे की दस्तक देने के लिए यह काफी है. ओवरब्रिज अपनी कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहा है.
धनबाद ही नहीं बल्कि रांची और बोकारो क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहन इसी ओवरब्रिज से होकर गुजरते हैं. इसके साथ ही जीटी रोड के रास्ते धनबाद से होकर रांची और बोकारो क्षेत्र के जाने वाली गाड़ियों का आवागमन भी होता है. साथ ही ब्रिज झरिया को भी जोड़ती है, लेकिन इस ब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है.
ब्रिज के नीचे दुकान लगाने वाले नया बाजार के लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. ब्रिज के दोनों और दरारें पड़ चुकी हैं. प्रतिदिन ब्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते रहते हैं. बारिश के कारण पानी का रिसाव भी होते रहता है. पुल के दोनों ओर दरारें पड़ चुकीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि यहां हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण
वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र शाह ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने ओवरब्रिज से संबंधित जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रांची पथ प्रमंडल और अन्य वरीय अधिकारियों को मामले की लिखित सूचना दी गई है. वरीय अधिकारी ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद ही इसका मरम्मत कराएंगे.
बहरहाल, कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं, लेकिन इस पर कब-तक कार्रवाई शुरू होगी, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. इतना तो तय है कि अगर जल्द ही इस ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.