ETV Bharat / city

धनबादः जर्जर ओवरब्रिज से डर के साये में राहगीर और दुकानदार, प्रशासन से मरम्मत की लगा रहे गुहार - धनबाद में ओवरब्रिज की खराब स्थिति

धनबाद जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ नया बाजार ओवरब्रिज जर्जर अवस्था में है. रेलिंग की हालात ऐसी है कि कभी भी टूटकर नीचे गिर सकती है. इसका शिकार राहगीर भी हो सकते हैं. ब्रिज की नीचे दुकान चलाने वाले लोग ब्रिज की दयनीय स्थिति से डर के साए में जी रहे हैं.

Dhanbad life line overbridge in shabby condition
धनबाद में जर्जर ओवरब्रिज
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:17 PM IST

धनबाद: शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ ओवरब्रिज की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो चुकी है. ओवरब्रिज की तस्वीरों को देखकर खुद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ओवरब्रिज की रेलिंग जर्जर हो चुकी है. कभी भी हादसे की दस्तक देने के लिए यह काफी है. ओवरब्रिज अपनी कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहा है.

देखें पूरी खबर

धनबाद ही नहीं बल्कि रांची और बोकारो क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहन इसी ओवरब्रिज से होकर गुजरते हैं. इसके साथ ही जीटी रोड के रास्ते धनबाद से होकर रांची और बोकारो क्षेत्र के जाने वाली गाड़ियों का आवागमन भी होता है. साथ ही ब्रिज झरिया को भी जोड़ती है, लेकिन इस ब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है.

ब्रिज के नीचे दुकान लगाने वाले नया बाजार के लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. ब्रिज के दोनों और दरारें पड़ चुकी हैं. प्रतिदिन ब्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते रहते हैं. बारिश के कारण पानी का रिसाव भी होते रहता है. पुल के दोनों ओर दरारें पड़ चुकीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि यहां हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र शाह ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने ओवरब्रिज से संबंधित जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रांची पथ प्रमंडल और अन्य वरीय अधिकारियों को मामले की लिखित सूचना दी गई है. वरीय अधिकारी ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद ही इसका मरम्मत कराएंगे.

बहरहाल, कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं, लेकिन इस पर कब-तक कार्रवाई शुरू होगी, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. इतना तो तय है कि अगर जल्द ही इस ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

धनबाद: शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ ओवरब्रिज की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो चुकी है. ओवरब्रिज की तस्वीरों को देखकर खुद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ओवरब्रिज की रेलिंग जर्जर हो चुकी है. कभी भी हादसे की दस्तक देने के लिए यह काफी है. ओवरब्रिज अपनी कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहा है.

देखें पूरी खबर

धनबाद ही नहीं बल्कि रांची और बोकारो क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहन इसी ओवरब्रिज से होकर गुजरते हैं. इसके साथ ही जीटी रोड के रास्ते धनबाद से होकर रांची और बोकारो क्षेत्र के जाने वाली गाड़ियों का आवागमन भी होता है. साथ ही ब्रिज झरिया को भी जोड़ती है, लेकिन इस ब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है.

ब्रिज के नीचे दुकान लगाने वाले नया बाजार के लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. ब्रिज के दोनों और दरारें पड़ चुकी हैं. प्रतिदिन ब्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते रहते हैं. बारिश के कारण पानी का रिसाव भी होते रहता है. पुल के दोनों ओर दरारें पड़ चुकीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि यहां हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र शाह ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने ओवरब्रिज से संबंधित जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रांची पथ प्रमंडल और अन्य वरीय अधिकारियों को मामले की लिखित सूचना दी गई है. वरीय अधिकारी ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद ही इसका मरम्मत कराएंगे.

बहरहाल, कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं, लेकिन इस पर कब-तक कार्रवाई शुरू होगी, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. इतना तो तय है कि अगर जल्द ही इस ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.