ETV Bharat / city

धनबाद के उपायुक्त ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, अंचलाधिकारी को लगाई फटकार - गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार

धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान लगभग 4 घंटे तक उन्होंने कार्यालय का रजिस्टर खंगाला. अंचल कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार होने की शिकायत उपायुक्त की मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाअधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने को कहा.

ETV Bharat
प्रखंड कार्यालय निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:46 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी. सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचलाअधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा अगर आगे शिकायत मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: BDO की मुखालफतः धरने पर बैठे विधायक मनीष जायसवाल

गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत धनबाद उपायुक्त को मिल रही थी. जिसके बाद उपायुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण किया है. उपायुक्त ने 4 घंटे तक अंचल कार्यालय में फाइलों को खंगाला. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्होंने तत्काल इस पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए. शिकायतकर्ताओं ने ब्लॉक के अमीन मेघनाथ महतो पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त से शिकायत की. जिसके बाद उपायुक्त ने उचित जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.

देखें पूरी खबर

मुआवजा के लिए 2 साल से सलीम लगा रहे अंचल कार्यालय का चक्कर


राज्य मानवाधिकार आयोग सचिवालय में कार्यरत सलीम अंसारी ने कहा कि धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण में हमारी जमीन गई है. लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि 2 सालों से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते और आवेदन देते थक गया. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं एक दूसरे शिकायतकर्ता ने अमीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन नापी की फीस जमा करने के बाद भी अमीन के द्वारा अतिरिक्त रुपए की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर उन्होंने नापी नहीं करने की धमकी दी. जो आज तक सच साबित हो रहा है. झारखंड हाई कोर्ट से लीगल नोटिस भी ब्लॉक को भेजा गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने उपायुक्त से मिलकर सभी समस्याओं से अवगत कराया है. जिसके बाद उपायुक्त ने उचित जांच का भरोसा दिया है.



इसे भी पढे़ं: चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार


अंचलाधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश


लोगों ने अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के मौजूद नहीं रहने और शिकायतकर्ताओं से नहीं मिलने संबंधित उपायुक्त से शिकायत की थी. साथ ही साथ लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी फोन भी किसी का नहीं उठाते. इन सभी सवालों के जवाब में अंचलाधिकारी के सामने ही मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगर इस प्रकार की शिकायत आगे मिलती है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अंचलाधिकारी को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी. सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचलाअधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा अगर आगे शिकायत मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: BDO की मुखालफतः धरने पर बैठे विधायक मनीष जायसवाल

गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत धनबाद उपायुक्त को मिल रही थी. जिसके बाद उपायुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण किया है. उपायुक्त ने 4 घंटे तक अंचल कार्यालय में फाइलों को खंगाला. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्होंने तत्काल इस पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए. शिकायतकर्ताओं ने ब्लॉक के अमीन मेघनाथ महतो पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त से शिकायत की. जिसके बाद उपायुक्त ने उचित जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.

देखें पूरी खबर

मुआवजा के लिए 2 साल से सलीम लगा रहे अंचल कार्यालय का चक्कर


राज्य मानवाधिकार आयोग सचिवालय में कार्यरत सलीम अंसारी ने कहा कि धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण में हमारी जमीन गई है. लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि 2 सालों से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते और आवेदन देते थक गया. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं एक दूसरे शिकायतकर्ता ने अमीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन नापी की फीस जमा करने के बाद भी अमीन के द्वारा अतिरिक्त रुपए की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर उन्होंने नापी नहीं करने की धमकी दी. जो आज तक सच साबित हो रहा है. झारखंड हाई कोर्ट से लीगल नोटिस भी ब्लॉक को भेजा गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने उपायुक्त से मिलकर सभी समस्याओं से अवगत कराया है. जिसके बाद उपायुक्त ने उचित जांच का भरोसा दिया है.



इसे भी पढे़ं: चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार


अंचलाधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश


लोगों ने अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के मौजूद नहीं रहने और शिकायतकर्ताओं से नहीं मिलने संबंधित उपायुक्त से शिकायत की थी. साथ ही साथ लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी फोन भी किसी का नहीं उठाते. इन सभी सवालों के जवाब में अंचलाधिकारी के सामने ही मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगर इस प्रकार की शिकायत आगे मिलती है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अंचलाधिकारी को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.