ETV Bharat / city

जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में आया पैसा, बैंकों में लगी लोगों की भीड़, पुलिस भी परेशान - Bank crowd in dhanbad

धनबाद के गोविंदपुर बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ पैसा लेने के लिए इकट्ठा हो गई और वहां पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई. बैंक वाले भी इससे परेशान हो गए.

Crowd in banks of Dhanbad during lockdown
गोविंदपुर बैंक ऑफ इंडिया
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:12 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के विभिन्न बैंकों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डाले गए 500 रुपए निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे बैंक वालों के साथ-साथ पुलिस वालों का भी पसीना छूट रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3 महीनों तक लगातार 500 सौ रुपए जन धन योजना के तहत खोले गए महिलाओं के अकाउंट में यह पैसा आना है. पहले महीने की किस्त अकाउंट में आ चुकी है, जिसको लेने के लिए बैंकों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है.

देखिए पूरी खबर

बैंकों में लगी भीड़

जिले के गोविंदपुर बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ पैसा लेने के लिए इकट्ठा हो गई और वहां पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई. बैंक वाले भी इससे परेशान हो गए. बैंक मैनेजर के द्वारा स्थानीय थाना को फोन किया गया तो थाना प्रभारी ने भी फोर्स की कमी का हवाला दिया. इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर के द्वारा धनबाद एसपी को फोन पर दी गई, जिसके बाद बैंक में और फोर्स भेजा गया तब जाकर स्थिति को किसी तरह सामान्य किया गया.

सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन

बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर आशीष वर्णवाल ने बतलाया के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए लोगों के अकाउंट में आया है. इसके साथ ही 800 रुपए गैस के लिए लोगों को अकाउंट में दिया गया है और 500 रुपए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी दिया गया है. कुल मिलाकर इस तरह के सभी महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है.

गोविंदपुर की गिनती ग्रामीण इलाकों में होती है और ग्रामीण इलाके की महिलाएं कोरोना को लेकर ज्यादा जागरूक भी दिख नहीं रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रति क्या-क्या एहतियात बरतना है शायद इन्हें यह भी जानकारी नहीं है, जिस कारण यह सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन नहीं कर पा रही है. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

बैंक मैनेजर ने साफ तौर पर कहा कि यह गरीब तबके की महिलाएं हैं, जिनके पति या यह स्वयं काम के लिए घरों से नहीं निकल पा रही हैं और इनके पास पैसों की कमी हो गई है, जिसके कारण यह इतनी धूप में भी खड़ी होकर पैसे को लेने आए हैं. लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है. एक भी लोगों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि टेंट वालों से भी टेंट लगाने के लिए बात की गई है, लेकिन लॉकडाउन के कारण टेंट लगाने में दिक्कत हो रही है, लेकिन यह भी कर लिया जाएगा ताकि इन महिलाओं को धूप में खड़ा न होना पड़े.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दीदी किचन साबित हो रहा वरदान, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम को दिया आशीर्वाद

बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर आशीष बरनवाल ने कहा कि बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के जरिए गांव गांव में भी जाकर इन महिलाओं को पैसा देने का काम किया जा रहा है, ताकि महिलाओं को जल्द मदद पहुंचाया जा सके, इसके लिए हमारे कॉरेस्पोंडेंट सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक गांव में भी घूम घूम कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी तरह की परेशानी इन महिलाओं को होने नहीं दी जाएगी.

हालांकि, भीड़ ज्यादा हो जाने पर गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार भी वहां पर लोगों को समझाने में जुटे दिखे. उन्होंने कहा कि चुकी भीड़ ज्यादा हो गई है. इसलिए बैंक मैनेजर से दूसरा विकल्प भी तलाशने पर विचार की जा रही है ताकि कुछ लोगों को आज और कुछ लोगों को दूसरे दिन बुला कर भीड़ को कम कर सुचारू रूप से महिलाओं को पैसा देने का काम हो सके.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के विभिन्न बैंकों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डाले गए 500 रुपए निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे बैंक वालों के साथ-साथ पुलिस वालों का भी पसीना छूट रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3 महीनों तक लगातार 500 सौ रुपए जन धन योजना के तहत खोले गए महिलाओं के अकाउंट में यह पैसा आना है. पहले महीने की किस्त अकाउंट में आ चुकी है, जिसको लेने के लिए बैंकों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है.

देखिए पूरी खबर

बैंकों में लगी भीड़

जिले के गोविंदपुर बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ पैसा लेने के लिए इकट्ठा हो गई और वहां पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई. बैंक वाले भी इससे परेशान हो गए. बैंक मैनेजर के द्वारा स्थानीय थाना को फोन किया गया तो थाना प्रभारी ने भी फोर्स की कमी का हवाला दिया. इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर के द्वारा धनबाद एसपी को फोन पर दी गई, जिसके बाद बैंक में और फोर्स भेजा गया तब जाकर स्थिति को किसी तरह सामान्य किया गया.

सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन

बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर आशीष वर्णवाल ने बतलाया के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए लोगों के अकाउंट में आया है. इसके साथ ही 800 रुपए गैस के लिए लोगों को अकाउंट में दिया गया है और 500 रुपए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी दिया गया है. कुल मिलाकर इस तरह के सभी महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है.

गोविंदपुर की गिनती ग्रामीण इलाकों में होती है और ग्रामीण इलाके की महिलाएं कोरोना को लेकर ज्यादा जागरूक भी दिख नहीं रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रति क्या-क्या एहतियात बरतना है शायद इन्हें यह भी जानकारी नहीं है, जिस कारण यह सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन नहीं कर पा रही है. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

बैंक मैनेजर ने साफ तौर पर कहा कि यह गरीब तबके की महिलाएं हैं, जिनके पति या यह स्वयं काम के लिए घरों से नहीं निकल पा रही हैं और इनके पास पैसों की कमी हो गई है, जिसके कारण यह इतनी धूप में भी खड़ी होकर पैसे को लेने आए हैं. लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है. एक भी लोगों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि टेंट वालों से भी टेंट लगाने के लिए बात की गई है, लेकिन लॉकडाउन के कारण टेंट लगाने में दिक्कत हो रही है, लेकिन यह भी कर लिया जाएगा ताकि इन महिलाओं को धूप में खड़ा न होना पड़े.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दीदी किचन साबित हो रहा वरदान, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम को दिया आशीर्वाद

बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर आशीष बरनवाल ने कहा कि बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के जरिए गांव गांव में भी जाकर इन महिलाओं को पैसा देने का काम किया जा रहा है, ताकि महिलाओं को जल्द मदद पहुंचाया जा सके, इसके लिए हमारे कॉरेस्पोंडेंट सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक गांव में भी घूम घूम कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी तरह की परेशानी इन महिलाओं को होने नहीं दी जाएगी.

हालांकि, भीड़ ज्यादा हो जाने पर गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार भी वहां पर लोगों को समझाने में जुटे दिखे. उन्होंने कहा कि चुकी भीड़ ज्यादा हो गई है. इसलिए बैंक मैनेजर से दूसरा विकल्प भी तलाशने पर विचार की जा रही है ताकि कुछ लोगों को आज और कुछ लोगों को दूसरे दिन बुला कर भीड़ को कम कर सुचारू रूप से महिलाओं को पैसा देने का काम हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.