धनबाद: गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी दो दिन के दौरे पर पहुंची. उन्होंने कई जगह कार्यक्रम किए, जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. इसी बीच जिला कांग्रेस की ओर से जिले के रणधीर वर्मा चौक पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. जिला अध्यक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.
इसे भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का होगा प्रयास: अन्नपूर्णा देवी
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री बुधवार को ही धनबाद पहुंची थीं जहां पर सर्वप्रथम उन्होंने आईआईटी-आईएसएम (IIT-ISM) के प्रबुद्ध लोगों के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जिले के कई इलाकों में कार्यक्रमों में शिरकत की और मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान राज्य सरकार को जमकर घेरा.
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के इतर, जिले के रणधीर वर्मा चौक पर जिला कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया जा रहा था. इसकी अगुवाई खुद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह कर रहे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के बढ़ते दामों को लेकर जनता त्रस्त है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. यह केंद्र सरकार को नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा नहीं, बल्कि पश्चाताप यात्रा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अन्नपूर्णा देवी पहुंची धनबाद, कहा- शिक्षा व्यवस्था चौपट करने पर तुली है हेमंत सरकार
अन्नपूर्णा यादव पर गंभीर आरोप
मीडिया के सवाल पूछे जाने के बाद केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब बीजेपी में अन्नपूर्णा देवी नहीं थीं, तो यही अन्नपूर्णा देवी मोदी पर सवाल किया करती थीं. लेकिन पार्टी बदलने के साथ ही उनका कथन भी बदल गया है.