धनबाद: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
पुतला दहन के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. उसके बावजूद यहां पर सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है और लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से मायूसी हो रही है. यहां पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है. मोदी सरकार जनता के जेब में डाका डाल कर अपना खजाना भर रही है, यह कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के समय में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी. उस समय भी यहां पर पेट्रोल और डीजल सस्ते में जनता को दिया जाता था. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट से यहां पर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग 40 रुपया लीटर होना चाहिए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए, लेकिन सरकार जानबूझकर ऐसा नहीं कर रही है, कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी.
ये भी पढे़ं- झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शुरू, देर रात होगा किस्मत का फैसला
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में अगर लाया जाए तो सारी समस्या का समाधान खुद हो जाएगा, लेकिन सरकार जानबूझकर ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है, तो आगे और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा.