धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में एक 3 साल के बच्चे का शव कुंआ से बरामद किया गया. बच्चे की पहचान गांव के ही जितेंद्र मंडल के पुत्र अमन मंडल के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार की शाम बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों के काफी खोजबीन की लेकिन कहीं आता पता नहीं चला. पूरे गांव के लोग बच्चे को खोजने में जुटे थे. इसी बीच स्थानीय ने सूचना दी कि घर के पीछे के कुएं में बच्चे का शव पड़ा हुआ है. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकलवाया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक ही कुंआ में दूसरी घटना
जिस कुआं में बच्चे का शव बरामद किया गया है, उसी कुआं में लगभग 3 महीने पहले भी इसी प्रकार एक बच्चे का शव बरामद किया गया था. जिसे घटना मानकर परिवार के लोगों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी थी. कुआं से उठाकर पीएमसीएच उस बच्चे को ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. ठीक उसी कुएं में इस प्रकार की दूसरी घटना से परिवार वाले आहत हैं और किसी अनहोनी की शंका जाहिर कर रहे हैं. परिवार वालों ने उचित जांच की मांग पुलिस से की है.
महज 3 माह के भीतर एक ही परिवार के दो बच्चों का शव गांव के एक कुएं से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं की दीवार बहुत अधिक ऊंची है. ऐसे में कोई बच्चा खेलते हुए उसमें गिर नहीं सकता है. कहीं ना कहीं इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी उचित जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़े- 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अब तक परिवार वालों ने किसी व्यक्ति पर शक जाहिर नहीं की है. पुलिस तहकीकात कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके बाद जांच से पता चलेगा कि आखिर कैसे एक ही परिवार के दो बच्चे का शव एक ही कुएं से बरामद हुआ. इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं.