धनबाद: झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम बुधवार को 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे. कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में उन्होंने जिले के गणमान्य लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि झरिया क्षेत्र में पिछले दिनों जमींदोज हुई महिला के मामले में वह जांच के लिए पहुंचे हैं. गुरुवार को वह उस क्षेत्र का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों समेत कई यूनियन के नेताओं से मिलकर पूरे मामले की जांच करेंगे.
चेयरमैन ने कहा कि इस राज्य में 14 फीसदी एससी परिवार के लोग हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ही एक घोषणा की थी कि 10 एसटी के बच्चों को विदेश में पढ़ाया जाएगा. इसका खर्च सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री से यह मांग करेंगे कि एससी के 10 बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाए, ताकि वह भी पढ़ लिखकर कुछ आगे कर सकें.