धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सीबीआई की टीम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: सुराग देने वाले को मिलेंगे अब 10 लाख, CBI ने चिपकाया पोस्टर
शुक्रवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम बरोरा थाना क्षेत्र के लेडीडूमर पहुंची. यहां से विक्रम सिंह नामक युवक को उठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. युवक से पूछताछ में ही साफ हो पाएगा कि इस केस से जुड़ी कौन-सी अहम बातें सामने आएंगी.
पिछले दिनों जज मौत मामले में सुराग देने वाले को 10 लाख इनाम देने की घोषणा की गई थी. हालांकि सीबीआई की ओर से ईनाम की यह राशि पूर्व में 5 लाख की थी. किसी तरह का सुराग नहीं मिलने के बाद 5 लाख से बढ़ाकर यह राशि दस लाख कर दी गई थी. इसके लिए संपर्क नंबर भी सीबीआई ने जारी किया था.
धनबाद जज मौत मामले में दोनों आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को सीबीआई की टीम गुजरात ले गई थी. जहां ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के बाद दोबारा दोनों आरोपियों को धनबाद की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था.
28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद न्यायालय में पदस्थापित जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर लगने की वजह से मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही थी. बाद में राज्य सरकार की अनुशंसा और हाई कोर्ट के निर्देश पर पूरे मामले की तहकीकात सीबीआई कर रही है. अभी मामले में पर्दा उठना बाकी है कि यह हादसा था या जज की हत्या की गई थी.