धनबाद: धनबाद में शनिवार को नाई समाज ने धनबाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा और सैलून, स्पा, पार्लर आदि खुलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी दुकान खुलवा दें या फिर सभी को जहर दे, ताकि वह आसानी से मर सके.
नाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर ने कहा कि 3 महीनों से अधिक समय से उन लोगों का दुकान बंद है. जिसमें मूल रूप से नाई समाज के ही लोग प्रभावित है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को और समाज को उनकी जरूरत नहीं है, तो सरकार हम सभी लोगों को जहर दे दे ताकि वे आसानी से मर सके. उन्होंने कहा कि 3 महीनों से दुकान बंद है. सप्ताह में मात्र 3 दिन ही अच्छे ढंग से उनका व्यवसाय चल पाता है. ऐसे में उनके पास जमा पूंजी भी नहीं है. कोरोना महामारी के कारण सैलून व्यवसाय पूरी तरह से 3 महीने से ठप है जिस कारण उनके घर परिवार के लोग भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की अगर उनकी दुकानें नहीं खुलवाई जा सकती है, तो सैलून व्यवसायी को 25/25 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाए.
ये भी पढ़ें- देवघर: 58 साल बाद सूर्यग्रहण का संयोग, ज्योतिषाचार्य ने दी विस्तृत जानकारी
नाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानें लगभग खोल दी गई हैं. बीते दिनों कपड़े और जूते की दुकानों को भी खोल दिया गया है. सिर्फ सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर, मेंस पार्लर को ही बंद रखा गया है. उनकी मांग है कि सरकार आर्थिक सहायता दे या फिर दुकान खुलवाने का आदेश दे या फिर उन्हें जहर लाकर दे दे.