धनबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए और किस प्रकार काम किया जाए इसको लेकर धनबाद उपायुक्त ने पूरी जिला प्रशासन टीम के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना के रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया. वहीं, धनबाद जिला प्रशासन ने सभी को मास्क जरूर लगाने की सलाह दी.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने टेस्ट में हो रही देरी पर सवाल उठाया और कहा कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कम से कम एक सप्ताह के लिए सरकार या जिला प्रशासन लॉकडाउन करने पर विचार करे. धनबाद में कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है अभी तक धनबाद में यह संख्या लगभग 500 पार चुकी है.
ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
धनबाद उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगले 6 महीने में कोरोना को लेकर इस बैठक पर अमल किया जा रहा है. इसके तहत आने वाले दिनों में कोरोना से मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है, जिसको लेकर विद्युत शव गृह का निर्माण भी जल्द से जल्द कराया जाएगा.
जिस तरह से धनबाद में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उसको लेकर धनबाद जिला प्रशासन के साथ-साथ धनबादवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. अगर जल्द से जल्द इस पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है.