धनबाद: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक धनबाद के आईआईटी आईएसएम में 1 अधिकारी 2 शिक्षक समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे परिसर को सील कर दिया है. 18 अप्रैल तक किसी को भी संस्थान के अंदर जाने या बाहर आने पर रोक लगा दी गई है. परिसर में सिर्फ सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, और जलापूर्ति कर्मी को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है.
प्रबंधन की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी
कोरोना को लेकर प्रबंधन की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है. संस्थान के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी समेत सभी को बाहर से अंदर आने पर 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. सभी विभागों के कार्यालय को अगले 18 तारीख तक बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान
रोज कोरोना बना रहा नया रिकॉर्ड
झारखंड में कोरोना रोज नया रिकार्ड बना रहा है. इस महामारी की दूसरी लहर में जहां प्रत्येक दिन मिलनेवाले नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं इस वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. यही रफ्तार रही तो मृतकों की संख्या महज तीन माह में दोगुनी हो जाएगी.
यह वायरस तेजी से लोगों की जिंदगी छीन रहा है. संक्रमण की रफ्तार भी बेकाबू होती दिख रही है. 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 (पूरे एक साल) के बीच झारखंड में कोरोना की वजह से कुल 1113 लोगों की मौत हुई थी. तब मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत था. लेकिन 1 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 के बीच यह वायरस 180 लोगों की जान ले चुका है.