धनबाद: जिला पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 11 बाइक के साथ 6 चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार चोर धनबाद, देवघर और जामताड़ा से हैं. पुलिस का कहना है कि इस बड़ी कार्रवाई से बाइक चोरी पर अंकुश लगेगा.
मामले में धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इन दिनों धनबाद के शहरी इलाकों में बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी. जिसे लेकर पुलिस काफी गंभीर थी. पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और इस टीम की ओर से लगातार चार दिनों तक दिन-रात एक करके बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 11 बाइक के साथ 6 चोर को गिरफ्तार किया गया है. इन चोरों की गिरफ्तारी धनबाद, देवघर और जामताड़ा से की गई है. इसके साथ ही देवघर से चार मोटरसाइकिल और जामताड़ा से भी एक मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः रांची रेल मंडल का कमान महिलाओं के हाथों, टोरी तक संचालित हुई ट्रेन
धनबाद एसएसपी ने बताया कि आजकल के युवा इसे छोटी मोटी घटना मानकर इस तरह के अपराध कर रहे हैं. युवाओं को इन अपराधों से बचना चाहिए, क्योंकि अपराध कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता और पकड़े जाने पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों को भी पुलिस सख्त सजा दिलाएगी. पुलिस ने कहा है कि इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब आशा है कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.