धनबाद: सोमवार की रात जामाडोबा अस्पताल, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), पीएमसीएच कैथ लैब और सदर अस्पताल से 42 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि देर रात जामाडोबा अस्पताल से 23, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 12, पीएमसीएच कैथ लैब से 4 और सदर अस्पताल से 3 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है.
ये भी देखें- मॉर्निंग वॉक पर निकली मेडिकल की छात्रा का कुएं से मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा और डॉ राजेश कुमार ने स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन के बाद घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से दवाइयां और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी. इसके साथ ही सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई है.