धनबादः जिले के धनसार थाना क्षेत्र में बीएम अग्रवाल कॉलोनी में व्यवसायी अमित अग्रवाल के घर हुई 5 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. 48 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले 4 नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके घरों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया हैं.
पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड शातिर बबलू अंसारी और चौटेला है, जिसे पुलिस बेसब्री से ढूंढ रही है. इन दोनों के द्वारा ही चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी. इसके साथ ही चोरी के सामान को ठिकाना लगाने में इनकी अहम भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें- रविवार को रांची पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस, रेल-जिला प्रशासन तैयार
पुलिस के अनुसार 12 से 13 मई की रात से लेकर सुबह तक सभी 6 लोगों ने मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए 4 नाबालिग अमित अग्रवाल का घर का वेंटीलेटर तोड़कर घर के अंदर घुसे थे, जिसके बाद बबलू अंसारी और चौटेला को घर के अंदर प्रवेश कराया गया था.
पास में रहने के कारण उन्हें मालूम था कि घर में कोई नहीं है. घर के अंदर 8 कमरों में लगे एसी के कीमती पार्ट्स चोरी कर लिए थे. फ्रीजर कंप्यूटर के सामान भी अपने साथ ले गए थे. इसके साथ ही किचन से बर्तन और स्टोर से कई समान भी चुराया था. पुलिस ने दबिश देते हुए चोरी किए गए कंप्यूटर का कीबोर्ड, एसी के कई पार्ट्स बर्तन आदि बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें से बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.