धनबाद: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. चार बाइक चोरों को पुलिस ने चोरी की कुल पांच बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पेंटिंग करने के सामान भी पुलिस ने बाइक चोरों के पास से बरामद किया है.
एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि 6 अगस्त को हरिहरपुर में एक बाइक चोरी की घटना घटी थी. थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले के अनुसंधान के क्रम में दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद हरिहरपुर के रहनेवाले प्रिंस और सैफ को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने दो बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी. जिसके बाद प्रिंस के घर से पुलिस को दो बाइक मिली, लेकिन प्रिंस के घर की तलाशी के दौरान एक और बाइक भी बरामद हुई. इसके साथ ही बाइक की डेंटिंग पेंटिंग करने संबधी कई सामान भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ें- ऑटो चालक संघ के नेता की हत्या, भरी भीड़ अपराधियों ने मारी गोली
दोनों से पूछताछ
पुलिस ने एक बार फिर से दोनों से पूछताछ शुरू की. जिसमे उन्होंने बताया कि बाघमारा और बरोरा थाना क्षेत्र से भी दो बाइक की चोरी की थी. दोनों की निशानदेही पर वह दोनों बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली. दोनों ने पुलिस को बताया कि राजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बाइक पकड़ी गई थी. बाइक के कागजात नहीं रहने के कारण बाइक पुलिस के हवाले कर दिया और वहां से निकल गए. राजगंज थाना प्रभारी ने इस बात का सत्यापन किया है. चंद्रपुरा तेनु के रहने वाले सलमान और सुनील ने चोरी कर इस बाइक को इनके पास बेचा था. पुलिस ने चंद्रपुरा में छापेमारी कर सलमान और सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया है.