धनबाद: जिले के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इस गुरूवार को होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटी है. वहीं, जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा के 3 किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है.
ये भी पढ़ें-बरही में सीएम रघुवर दास ने लोगों से की अपील, कहा- बीजेपी को वोट देकर झारखंड में बनाएं स्थिर सरकार
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि आगामी 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बरवाअड्डा के हवाई अड्डा में निर्धारित है. यहां उनका हेलीकॉप्टर भी उतरना है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर बरवाअड्डा हवाई अड्डा की परिधि के तीन किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है.
बता दें कि एसपीजी की टीम ने सभा स्थल का निरीक्षण कर लिया है, टीम ने सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक दिशा-निर्देश जिला प्रशासन को दी है. इसके साथ ही सभा में शामिल होने वाले महिला और पुरुषों को चिकित्सीय और अन्य सुविधाओं का ख्याल रखने की भी बात कही गई है.