धनबादः झरिया, एग्यारकुंड, धनबाद, पुटकी, बाघमारा में कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
उन्होंने झरिया में भाटडीह रोड नियर मां जहूरा एंटरप्राइजेज, ईदगाह मोहल्ला रेलवे कॉलोनी, डिगवाडीह 10 नंबर न्यू कॉलोनी, बाटा मोड़, सुरेंद्र कॉलोनी बोर्रागढ़, मांझी बस्ती डिगवाडीह, नियर जेलगोरा मदरसा, में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- नाबालिगों से बाइक चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग सहित तीन धराए
एग्यारकुंड प्रखंड में चिरकुंडा नगर परिषद स्टेशन रोड कुमारधुबी में 3, ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी में 2, जीटी रोड, गांजा कली तथा हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद में हीरापुर प्रेमचंद नगर नियर ब्राइट पब्लिक स्कूल, कॉल बोर्ड कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी रोड सरायढेला, पुटकी में लोयाबाद, बलिहारी एसएन 10, 11, 12, पांडेरकनाली एसएन 18, 20, बाघमारा में कतरास थाना संख्या 239 में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.