देवघर: बाबा बैद्यनाथ की नगरी जहां साक्षात बाबा बैद्यनाथ विराजमान है. जिसे परंपराओं की भी नगरी कहा जाता है. दीपावली के दिन बाबा मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों की संख्या में आई महिलाओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाया.
क्या है परंपरा
जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन भगवान राम लंका से विजयी होकर अयोध्या वापस लौटे थे और दीप प्रज्वलित कर अयोध्या में खुशियां मनाई गई थी. तभी से ही देवघरवासी सर्वप्रथम बाबा मंदिर प्रांगण सभी देवी-देवताओं के नाम से दीप प्रज्वलित करते हैं. फिर अपने-अपने घरों में दीपोत्सव का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.
ये भी देखें- राष्ट्रपति, PM और सीएम रघुवर दास ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, मोदी बोले- HAPPY DEEPAWALI
बाबा मंदिर में दीपावली के मौके पर स्थानीय महिला-पुरुष दोपहर से ही दीप जलाते हुए नजर आए. वहीं दीप से पूरा बाबा मंदिर प्रांगण भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया है.