देवघर: बेमौसम बारिश से रबी की फसल सहित सब्जी और आम की पैदावार बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रकृति की मार झेल रहे किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है. सामने थाली में परोसा गया भोजन निवाला बन पाएगा या नहीं यह भी अनिश्चित होता है. यह कहावत देवघर के किसानों के साथ सच साबित हुआ है.
रबी की तैयार फसल बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गई है. गेंहू, चना और अन्य दलहन की फसल अब लगभग तैयार हो चुकी थी और बस कुछ ही दिन की बात थी जब यह तैयार फसल किसानों के घरों में पहुंच जाती, लेकिन आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया. ओलावृष्टि से आम में आया मंजर भी प्रभावित हुआ है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण का इंतजार ना करें गठबंधन सरकार, उठाए एहतियाती कदम: बीजेपी
तैयार फसल की इस तरह बर्बादी के बाद किसान अब सरकार से क्षतिपूर्ति की आस लगाए बैठे हैं. बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के अनुसार किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर खेती कर रहे किसानों के सामने अब भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. ऐसे में किसानों को अब सरकार से ही उम्मीद रह गयी है. किसानों की समस्या को करीब से देख रहे झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों की वास्तविक क्षति का आकलन कर हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है.
बहरहाल, आमतौर पर अच्छी रबी फसल के आधार पर ही किसानों की खरीफ फसल की तैयारी निर्भर करती है. ऐसे में इस मौसम की मार से उबरने के लिए किसानों की उम्मीद अब सरकार पर ही टिकी है. नुकसान की भरपाई के लिए अब सरकार कितनी गंभीरता दिखाती है सब कुछ इसपर ही निर्भर करती है.