देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें ओर अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार 20 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर जिला प्रशाशन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार को अहले सुबह से ही पोलिंग पार्टियां और पुलिस पदाधिकरी को सभी बूथों पर भेजा जा रहा है. पांचवे चरण के मतदान के लिए देवघर जिले में कुल 581 बूथ हैं. जिसको लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय खुद निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने में जुटी हुई है.
बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सारठ विधानसभा में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जहां दो ईवीएम के माध्यम से मतदान कराना है. जिसको लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को तीन बार ट्रेनिंग दी गई है ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है और ठंड को देखते हुए मेडिकल टीम भी बनाई गई है.
ये भी देखें- दुमकाः शत्रुघ्न सिन्हा ने की चुनावी सभा, कहा- BJP झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही है
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि सारठ विधानसभा में 376 बूथ है. करमाटांड़ में 64 बूथ है और जरमुंडी में 141 बूथ है. जिसपर सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट सहित तमाम संबंधित सामग्री लेकर रवाना कर दिया गया है और कल पांचवे चरण का मतदान कराया जाएगा.