देवघरः बसंत पंचमी को लेकर बाबा मंदिर में 50 हजार से भी अधिक की भीड़ का अनुमान लगाया गया है. मंगलवार सुबह से ही बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बसंत पंचमी को लेकर खासकर मिथिलांचल के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है. प्रयोग के तौर पर बाबा भोले के स्पर्श पूजा की शुरुआत की गई थी.
ये भी पढ़ेंः बसंत पंचमी: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बाबानगरी में कांवरियों की लंबी कतार देखने को मिली. सभी श्रद्धालुओं को बीएड कॉलेज होते हुए तिवारी चौक से शिवराम झा चौक के बाद क्यू कॉम्प्लेक्स से संस्कार मंडप के बाद गर्भ गृह तक भेजा गया. जहां भक्त स्पर्श पूजा कर धन्य हुए. इसके साथ ही मिथिलांचल के भक्तों ने बाबा भोले का घी से तिलक किया और शिवरात्रि में शादी का निमंत्रण दिया.
बहरहाल, बसंत पंचमी को बाबा मंदिर में हुई भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. जिसकी देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित एसडीएम और मंदिर प्रशासन ने मॉनिटरिंग की.
बाबा नगरी में तिलकहरू
मिथिलांचल और नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित गंगा से जल लेकर 105 किलोमीटर की यात्रा कर बाबाधाम पहुंचे थे. सभी भक्त बाबा भोले के ससुराल पक्ष के लोग हैं, जिन्हें तिलकहरू कहा जाता है. सभी तिलकहरू शहर के विभिन्न खाली जगह पर अपना डेरा जमा रखे हैं. तिलकहरू ने बसंत पंचमी के दिन बाबा भोले की पूजा अर्चना कर तिलक चढ़ाया और शिवरात्रि के दिन विवाह का निमंत्रण दिया.