देवघर: साल 2021 की शुरुआत के साथ ही अहले सुबह से बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. बाबा मंदिर परिसर में कोरोना काल में पहली बार आज भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी छलक रही है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री निशंक का एलान, 4 मई से होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, नतीजे 15 जुलाई तक
श्रद्धालु बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. भक्त कोरोना से मुक्ति मिले इसकी कामना कर रहे हैं. वहीं, पूरे बाबा मंदिर को नववर्ष पर फूलों से सजाया गया है. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अर्घा सिस्टम लगाया गया, जहां श्रद्धालु जलार्पण कर नववर्ष की शुरुआत बाबा भोले के दर्शन कर शुरुआत कर रहे हैं. बहरहाल, नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. बाबा मंदिर में 400 पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है.