देवघर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी विधायकों से कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विचार विमर्श किया. इसी कड़ी में देवघर के स्थानीय विधायक नारायण दास और सराठ विधायक रणधीर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी.
स्थानीय विधायक नारायण दास ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से देवघर में कोरोना टेस्ट सेंटर खोलने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई है. विधायक नारायण दास ने कोरोना के खिलाफ जंग में विधायक फंड की राशि का उपयोग करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया. देवघर विधायक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मानव जाति के साथ बेजुबानों के समक्ष भी आहार का संकट खड़ा हो गया है. खासकर देवघर के तपोवन और त्रिकुट पहाड़ पर रह रहे बंदर इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, इनके लिए व्यवस्था करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया.
ये भी पढ़ें- देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए दो विधायक, दिए कई सुझाव
इधर, सारठ के विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने राज्य में मिल्क फेडरेशन द्वारा किसानों से दूध की खरीद पर रोक हटाने और फेडरेशन द्वारा किसानों से दूध खरीदकर गांव में जरुरतमंद बच्चों के बांटने का सुझाव दिया. वहीं विधायक रणधीर सिंह ने विधायक निधि से अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. विधायक रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री से वैसे लोगों को भी 10 किलो अनाज उपलब्ध कराने का सुझाव दिया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. दोनों विधायको ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग और सुझाव कों काफी गंभीरता से लिया है.