देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर और दुमका जिला में चौथे और पांचवे चरण में होना है. जहां देवघर जिले के दो विधानसभा देवघर ओर मधुपुर में चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं देवघर जिले के सारठ विधानसभा और दुमका जिले में पांचवे चरण में 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
ऐसे में दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा में प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है. जरमुंडी विधानसभा में कुल 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं देवघर नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संजयानंद झा भी बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं. इन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें- पति को पीटते हुए पत्नी पहुंची थाना, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
'स्वच्छता के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया'
बहरहाल, जरमुंडी विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा की माने तो जरमुंडी विधानसभा में पिछले पांच वर्षों से वे जनता के बीच रहे हैं और तमाम स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.