चाईबासाः ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर मझगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने की. जिसमें मझगांव थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे. समिति के लोगों को संबोधित करते हुए मझगांव थाना प्रभारी अखिल अहमद ने कहा कि मझगांव थाना क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए विख्यात है और हम सभी का प्रयास रहेगा आने वाले सदियों तक मझगांव क्षेत्र में भाईचारा बना रहे.
ये भी पढ़ें-रांची: रिमांड पर लिए गए चार शूटर में से एक और निकला कोरोना संक्रमित, व्यवसायियों की हत्या करने आए थे राजधानी
थाना प्रभारी अखिल अहमद ने कहा कि बकरीद पर्व मुस्लिम समुदाय का बड़ा पर्व है और इसे भाईचारे के साथ मनाया जाए, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सरकार के निर्देशानुसार सामूहिक नमाज पढ़ना मना है. मुस्लिम समाज के लोगों से मेरी अपील है कि अपने-अपने घरों में बकरीद की नमाज अदा करें. वहीं, मझगांव बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने कहा कि किसी भी हाल में क्षेत्र के भाईचारे को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. उपद्रवियों पर प्रशासन की नजर रहेगी और क्षेत्र की जनता किसी तरह की अफवाह और सोशल मीडिया पर ध्यान न दें. शारीरिक दूरी का पालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकले अति आवश्यक कार्य हो तो अपने मास्क लगाकर बाहर निकलें.
बता दें कि इस अवसर पर मझगांव प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई, मझगांव अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुवा, मझगांव उप मुखिया रसदुस सलाम, मझगांव अंजुमन सदर मो सनाउल्लाह, मासुम रजा, धनुर्जय तिरिया, मोजाहिद अहमद, बाबुराम पिंगुवा, प्रशिक्षु दरोगा अजय कुमार, संजीव कुमार, देव आनंद कुमार, सुभाष कुमार, एएसआई निसार अहमद खान, नरेश शाह रामानुज पाठक आदि मौजूद थे.