चाईबासा: विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आम ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से अवगत कराने में और इस महामारी से निपटने के लिए कई योद्धा सामने आए हैं. विपदा की इस घड़ी में आईसीडीएस की धुरी हमारे सेविका दीदियां बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
![sevika didi, सेविका दीदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-wes-01-in-the-corona-ccrisis-icds-districts-sevika-didiyan-stood-in-important-role-images-7203709_13052020161105_1305f_1589366465_924.jpg)
![sevika didi, सेविका दीदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-wes-01-in-the-corona-ccrisis-icds-districts-sevika-didiyan-stood-in-important-role-images-7203709_13052020161105_1305f_1589366465_1105.jpg)
ये भी पढ़ें- 18 मई को खत्म हो रहा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल, सरल जीवनशैली और कड़े फैसले लेना खास पहचान
बता दें कि अप्रैल 2020 को वीएचएसएनडी नहीं होने के दौरान गांव में जन्म देनेवाली माताओं और उनके परिवारों को गृह भ्रमण के द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां दी गईं. जिससे बच्चों को एक नवजीवन मिला है, उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को सामाजिक दूरी, मास्क के उपयोग, हाथ धुलाई की जानकारी दी जो कोरोना से बचाव में काफी उपयोगी हैं.