चाईबासा: जिला प्रशासन ने मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान सभी वार्डो की सघन तलाशी ली गई. इस छापेमारी के दौरान कोई प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है. यह कार्रवाई उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेशानुसार अहले सुबह एसडीओ और एसडीपीओ सदर चाईबसा के नेतृत्व में की गई. करीब ढाई घंटे तक यह छापेमारी चली.
सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चाईबासा कारा मंडल के 12 पुरुष वार्ड, 01 महिला वार्ड, 03 क्वॉरेंटाइन वार्ड में अलग-अलग टीम बनाकर प्रवेश किया गया. सभी वार्ड की गहन तफ्तीश की गई. कहीं से भी किसी तरह की प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है.
ये भी पढ़े- गिरिडीहः सेंट्रल जेल में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
छापेमारी दल में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिंद्र बड़ाइक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, सदर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.