ETV Bharat / city

पुलिस ने बाबूलाल मरांडी के काफिले को रोका, BJP नेता ने कहा- चक्रधरपुर के बाद चलती है नक्सलियों की सरकार - पूर्व विधायक के दो अंगरक्षकों की गला रेत कर हत्या

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Former MLA Gurcharan Nayak) पर हमले के बाद उनसे मिलने जा रहे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के काफिले को रोक दिया गया. मरांडी उनसे मिलने सोनुआ जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे चक्रधरपुर के बाद हेमंत सोरेन की नहीं बल्कि नक्सलियों की सरकार है. यही नहीं नाराजा बीजेपी कार्यकर्ता सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए.

Police stopped Babulal Marandi
Police stopped Babulal Marandi
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 3:22 PM IST

चाईबासा: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Former MLA Gurcharan Nayak) पर हमले की घटना के बाद उनसे मिलने सोनुवा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफिले को पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने चक्रधरपुर में रोक दिया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इस घटना के बाद पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से मिलकर सांत्वना देने जा रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर आगे जाने से रोक दिया. जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए और जिला प्रशासन और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी विधायक दल के नेता

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन सुरक्षा नहीं दे सकती है तो आम जनता को क्या सुरक्षा देगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे चक्रधरपुर के आगे 5 प्रखंड में हेमंत सरकार नहीं बल्कि नक्सलियों की सरकार है.

मंगलवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समारोह में भाग लेने के लिए गए थे जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व विधायक के दो अंगरक्षकों की गला रेत कर हत्या कर दी गई और उनके AK47 छीन कर नक्सली फरार हो गए.

चाईबासा: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Former MLA Gurcharan Nayak) पर हमले की घटना के बाद उनसे मिलने सोनुवा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफिले को पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने चक्रधरपुर में रोक दिया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इस घटना के बाद पूर्व विधायक गुरुचरण नायक से मिलकर सांत्वना देने जा रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर आगे जाने से रोक दिया. जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए और जिला प्रशासन और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी विधायक दल के नेता

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन सुरक्षा नहीं दे सकती है तो आम जनता को क्या सुरक्षा देगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे चक्रधरपुर के आगे 5 प्रखंड में हेमंत सरकार नहीं बल्कि नक्सलियों की सरकार है.

मंगलवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समारोह में भाग लेने के लिए गए थे जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व विधायक के दो अंगरक्षकों की गला रेत कर हत्या कर दी गई और उनके AK47 छीन कर नक्सली फरार हो गए.

Last Updated : Jan 5, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.