चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत केडाबीर की पहाड़ियों पर मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने भाकपा माओवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां भी चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए भाग निकले.
कई राउंड फायरिंग
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ निरंतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को भी चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान के दौरान सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केडाबीर की पहाड़ी पर पहुंचे तो अचानक नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की शुक्रवार को अहम बैठक
जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली
वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अपने आत्मरक्षा में गोलियां बरसाई. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस को नक्सलियों के उपयोग में लाई जा रही कई सामग्रियां भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पर सीएम ने जाहिर की चिंता, कहा- सतर्क रहें, निर्देशों का कड़ाई से पालन करें
सर्च अभियान जारी
फिलहाल, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं.