चाईबासा: जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने अपनी 3 साल की मासूम बहन के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने थाना में 28 वर्षीय शादीशुदा भतीजे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. बच्ची की मां ने लगभग 27 घंटे बाद झींकपानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़िता की मां ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह वो अपने खेतों में काम करने चली गई और पति लकड़ी काटने जंगल चले गए. इस दौरान 3 साल की बच्ची घर में खेल रही थी. खेतों से काम कर पीड़िता की मां जब घर लौटी तो उसके चचेरे भाई को घर से निकलते हुए देखा. काम पूछे जाने पर उसने बताया कि हड़िया पीने के लिए घर में आया था. इतना बताकर वो तेजी से निकल गया.
पीड़िता की मां जब घर में घुसी तो बच्ची की हालत देख उसे समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. उसने तत्काल गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. लोग आरोपी को पकड़कर ले आए, लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए चाईबासा भेज दिया है. आरोपी पहले भी इस तरह के गलत काम कर चुका है. उस दौरान ग्रामीण लोगों ने बैठककर चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया था.