ETV Bharat / city

भाकपा माओवादी और कोबरा बटालियन 209 के बीच मुठभेड़, भारी पड़ता देख जंगल में भागे नक्सली - Encounter between CPI Maoist and Cobra Battalion

पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना इलाके में भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ गोलिया दागी. जिससे डर कर नक्सली जंगल में भाग गए. जिसके बाद सुरक्षबल जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं.

Encounter between CPI Maoist and Cobra Battalion
Encounter between CPI Maoist and Cobra Battalion
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:13 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना इलाके में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी और कोबरा 209 बटालियन के बीच मुठभेड़ हुई. पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ते पर कोबरा 209 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली डर गए और अपनी जान बचाकर जंगल में भाग गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

जानकारी में मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के टोंटो थाना इलका में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र के जंगलों में नक्सली घूम रहे हैं. ये नक्सली प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के है. कहा जा रहा था कि पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और उनका दस्ता किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ और चाईबासा जिला पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन PLFI नक्सली गिरफ्तार, 2022 में आठ उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे


सर्च अभियान के दौरान आज लगभग 12.50 बजे में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी के मिसिर बेसरा (पीबीएम) के दस्ता द्वारा कोबरा 209 के टीम को लक्षित कर फायरिंग किया गया. जिसके जवाबी कार्रवाई में कोबरा के टीम द्वारा भी फायरिंग की गई. थोड़ी देर बाद पुलिस को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार की जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं है. सर्च अभियान जारी है. Conclusion:

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना इलाके में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी और कोबरा 209 बटालियन के बीच मुठभेड़ हुई. पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ते पर कोबरा 209 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली डर गए और अपनी जान बचाकर जंगल में भाग गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

जानकारी में मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के टोंटो थाना इलका में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र के जंगलों में नक्सली घूम रहे हैं. ये नक्सली प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के है. कहा जा रहा था कि पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और उनका दस्ता किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ और चाईबासा जिला पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन PLFI नक्सली गिरफ्तार, 2022 में आठ उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे


सर्च अभियान के दौरान आज लगभग 12.50 बजे में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी के मिसिर बेसरा (पीबीएम) के दस्ता द्वारा कोबरा 209 के टीम को लक्षित कर फायरिंग किया गया. जिसके जवाबी कार्रवाई में कोबरा के टीम द्वारा भी फायरिंग की गई. थोड़ी देर बाद पुलिस को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार की जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं है. सर्च अभियान जारी है. Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.