चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम घोड़ाबंदा टोला बाईपी में जंगली हाथियों के झुंड ने एक 60 वर्षीय महिला को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे बुजुर्ग महिला घर से निकलकर शौच के लिए मैदान की ओर जा रही थी उसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड से महिला का आमना-सामना हो गया. वह वहां से जैसे ही भागना चाह रही तो झुंड में शामिल एक हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. घोड़ाबांदा पंचायत क्षेत्र में बीते कई दिनों से 15 से 20 हाथियों का झुंड विचरण करते आ रहा है. जो रोजाना किसी न किसी गांव में खेतों को रौंदकर धान को चट कर जा रहा है. गांववाले कई बार इसकी शिकायत वन विभाग से भी कर चुके हैं पर विभाग की तरफ से इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण एक गांव से दूसरे गांव हाथियों के झुंड को भगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जंगल में मिला विवाहिता का शव, एक सप्ताह से थी लापता
इसी तरह बुधवार सुबह से हाथियों का झुंड वाईपी टोला के जंगल पास डेरा डाले हुए थे, रात होते ही जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर आ गया साथियों ने धान के खेतों को रौंदकर गांव के आसपास डेरा जमाया हुआ था. जैसे ही बुजुर्ग महिला अहले सुबह शौच के लिए घर से निकली तो हाथियों से सामना हो गया और हाथियों ने कुचलकर महिला को मार डाला. स्थानीय लोगों ने कुछ देर के बाद घटना की जानकारी मझगांव थाने में दी दल बल के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिए, स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति काफी रोष है उन लोगों का आरोप है कि कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी पर समय रहते कोई पहल नहीं किया गया.