चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में टोंटो प्रखंड अंतर्गत 'दीजी-साथ' कार्यक्रम के क्रियान्वयन के क्रम में स्वयंसेवकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी संकुल साधन सेवी उपस्थित रहे.
इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों को कोविड-19 के संक्रमण काल में अपने गांव/टोला में स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपना कुछ समय देने का अनुरोध किया गया. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टोंटो और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी संकुल साधन सेवी भी उपस्थित रहे.
बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टोंटो प्रखंड के बुंडू, रेंगड़ाहातू, लिसीमोती, घलपागाड़ा, पालीसाई गांव में नेटवर्क या एंड्रॉयड मोबाइल के अनुपलब्धता के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्यक्रम सुचारु ढंग से संचालित नहीं होने की स्थिति में स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से कार्यक्रम संचालित किया गया. प्रखंडस्तरीय कर्मियों ने इन्हें चिन्हित कर कार्यक्रम के संचालन के लिए आमंत्रित किया है. सभी उपस्थित 12 स्वयंसेवकों ने अपना बहुमूल्य समय इस कार्यक्रम को देते हुए अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम का बीजेपी पर आरोप, कहा- विपक्ष सिर्फ राजनीति करना जानती है
बैठक में उपस्थित स्वयंसेवक युवकों के किए गए कार्यों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने निजी व्यय से उनके मोबाइल रिचार्ज की व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी इलाकों के 10 चिन्हित विद्यालयों में इसी प्रकार स्वयंसेवक युवकों के माध्यम से विभाग के संचालित कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया गया है. शीघ्र ही बंदगांव प्रखंड के भी दुर्गम क्षेत्र के चिन्हित विद्यालयों में स्वयंसेवक युवकों के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.